क्लेयर बनीं महिला प्रेसिडेंट, अब खुलेगा केविन की मौत का राज

यूएस की फेमस वेब टीवी सीरीज हाउस ऑफ कार्ड्स के फाइनल सीजन का ट्रेलर हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है। 1 मिनट 17 सैकंड लंबे इस ट्रेलर में एक अलग ही बात सामने आई है।

क्लेयर को शो की पहली महिला प्रेसिडेंट की तरह दिखाया गया है। टीजर में क्लेयर अंडरवुड स्पीच देती हुई दिख रही हैं। क्लेयर अंडरवुड कहती हैं एक राष्ट्रपति के रुप में मेरे शुरुआती 100 दिन मुश्किल भरे रहे हैं। मैंने अपने पति को खो दिया। हम अपनी 30वीं सालगिरह मनाने वाले थे। इस ट्रेलर में आपको क्लेयर अंडरवुड का राजनीतिक अंदाज देखने को मिलेगा।

पिछले टीजर में आपने क्लेयर अंडरवुड को अपने पति की कब्र पर बैठकर बात करते हुए देखा था। जिससे यह साफ जाहिर हो गया था कि इस फाइनल सीजन में केविन के किरदार को मारकर ही उन्हें शो से बाहर किया गया है।

माइकल डॉब्स के इसी नाम पर लिखे नॉवेल पर बनी वेब सीरीज के बारे में नेटफ्लिक्स ने अक्टूबर 2017 में इस शो के फाइनल सीजन की घोषणा की थी। जिसमें बताया गया था कि पॉलिटिकल ड्रामा के फाइनल सीजन में महज 8 एपिसोड होंगे। शो की शूटिंग जनवरी 2018 से शुरू हो चुकी है। शो का वर्ल्ड प्रीमियर नवम्बर 2018 में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *