कोटा तक चल रही विशेष रेलगाड़ी की सेवा बढ़ी

त्योहारों पर रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इन गाड़ियों के फेरे दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दिए गए हैं इन रेलगाड़ियों में से दो रेलगाड़ियां रोजाना चलाई जाती हैंवहीं दो रेलगाड़ियों की सेवा हफ्ते में दो दिन है

Image result for कोटा तक चल रही विशेष रेलगाड़ी की सेवा बढ़ी

कोटा से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलाई जा रही विशेष रेलगाड़ी की सेवाओं को 30 दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है पहले इस गाड़ी की सेवाएं 30 सितम्बर तक ही थीं ये रेलगाड़ी कोटा से रोज शाम 8.20 बजे चलेगी वहीं अगले दिन प्रातः काल 3.25 बजे ये रेलगाड़ी हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी वहीं रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन से कोटा के बीच चलने वाली विशेष रेलगाड़ी की सेवाओं को 31 दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दिया है पहले इस गाड़ी की सेवाएं 01 अक्टूबर तक के लिए ही थीं यह गाड़ी हजरत निजामुद्दीन से प्रातः काल 4.20 बजे चलती है  प्रातः काल 11.55 बजे कोटा पहुंचती है

जबलपुर से अटारी के बीच गाड़ी की सेवा को बढ़ाया गया 
जबलपुर से अटारी के बीच चलाई जा रही विशेष साप्ताहिक रेलगाड़ी की सेवाओं को 29 दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है यह गाड़ी पहले 29 सितम्बर तक के लिए ही चलाई गई थी यह गाड़ी हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शनिवार को चलेगी जबलपुर से यह गाड़ी प्रातः काल 9.15 बजे चेलगी  रात 11.45 बजे यह गाड़ी अटारी पहुंचेगी वहीं अटारी से जबलपुर के बीच चलने वाली विशेष रेलगाड़ी की सेवाओं को 30 दिसम्बर तक के लिए बढ़ा दिया गया है पहले इस गाड़ी की सेवाएं 30 सितम्बर तक के लिए ही थीं यह गाड़ी बुधवार स रविवार को अटारी से  दोपहर 2.45 बजे चलेगी शाम को 5.20 बजे यह गाड़ी जबलपुर पहुंचेगी