किडनी कांड के मास्टरमाइंड अमित राऊत की पत्नी ने भी अब पुलिस से उसकी शिकायत की है। शिकायत है कि अमित राऊत फर्जी तरीके से अटैच संपत्तियों को बेचना चाहता है। मामले में जांच एसपी क्राइम लोकेश्वर सिंह कर रहे हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को अमित की पत्नी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।

काबिलेगौर है कि किडनी कांड के मास्टरमाइंड अमित राऊत की अधिकांश संपत्तियां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अटैच की हुई हैं। पिछले दिनों अमित राऊत ने इन संपत्तियों को बेचने के लिए दो लोगों के नाम अलग अलग पावर ऑफ अटार्नी की थी। पुलिस को जब इस मामले का पता चला तो इसकी जांच एसपी क्राइम लोकेश्वर सिंह को दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक अमित राऊत की इन संपत्तियों में से ही एक संपत्ति (गुरुग्राम स्थित बंगला) में उसकी पत्नी बुलबुल कटारिया भी रहती हैं। बताया जा रहा है बुलबुल को बार बार यह बंगला खाली करने के लिए कहा जा रहा है ताकि उसका सौदा किया जा सके।