कांग्रेस पार्टी विधायक ने पीएम मोदी को बताया डेंगू मच्छर

अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में नेताओं  मंत्रियों की अपने प्रतिद्वंदियों के विरूद्ध बोली जाने वाली भाषा का स्तर गिरता जा रहा है. कांग्रेस पार्टी की महाराष्ट्र के सोलापुर दक्षिण से विधायक प्रणीति शिंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है. शिंदे ने पीएम को डेंगू मच्छर बताते हुए उन्हें सत्ता से हटाने के लिए कीटनाशक का छिड़काव करने को बोला है.

Image result for कांग्रेस पार्टी विधायक ने पीएम मोदी को बताया डेंगू मच्छर

प्रणीति पूर्व केंद्रीय मंत्री  वरिष्ठ कांग्रेस पार्टी नेता सुशील कुमार शिंदे की बेटी हैं. सोलापुर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे राष्ट्र में एक नया डेंगू मच्छर आया है. इसका नाम मोदी बाबा है. उसकी वजह से हर कोई बीमार हो रहा है. तो जो भी आप कर सकते हैं कीजिए. कीटनाशक का छिड़काव करें  उसे अगली बार सत्ता से बेदखल कर दें.

रिपोर्ट्स के अनुसार अपने सम्बोधन के दौरान कांग्रेस पार्टी विधायक ने मतदाताओं से अपील की कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि आगामी चुनाव में मोदी सत्ता पर काबिज न हो.इसके अतिरिक्त कांग्रेस पार्टी विधायक ने लोकल बीजेपी सांसद शरद बंसोदे को शराबी बताया. उन्होंने कहा, ‘इस जिले के विकास के लिए बीजेपी नेताओं ने एक पैसा भी खर्च नहीं किया है. गवर्नमेंट ने इस जिले को जो दो नेता दिए हैं वो आपस में ही लड़ते रहते हैं. इसमें से एक तो शराबी है.

शिंदे के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी सांसद बंसोदे ने कांग्रेस पार्टी विधायक को ऐसा शख्स बताया जो स्लीवलेस कपड़े पहनती हैं  पार्टियों में जाती है. उन्होंने कहा, ‘जो लोग स्लीवलेस कपड़े पहनकर रेव पार्टियों में पकड़े जाते है उन्हें मुझपर हमला करने का कोई हक नहीं है. मुझे पता है उन्होंने मुंबई के लिए क्या किया है. यदि मैंने अपना मुंह खोला तो वह सोलापुर में चेहरा नहीं दिखा पाएगी. यह मेरी उसे आखिरी चेतावनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *