कठिनाई बन सकता है अक्षय कुमार का ये लुक

अक्षय कुमर  रजनीकांत की मोस्ट अवेटेड फिल्म 2.0 की रिलीज़ के दिन नज़दीक आ रहे हैं जैसे ही ये दिन करीब आ रहे हैं रजनी  अक्षय के फैंस से सब्र नहीं हो रहा है हर रोज़ इस फिल्म से जुड़ा एक नया राज़ सामने आ रहा है निर्देशक शंकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म बहुत ज्यादा भारी बजट की है  फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें भी जताई जा रही हैं फिल्म में सबसे ज्यादा खर्च VFX पर हुआ है जिसके कारण इसका बजट भारी हो गया लेकिन निर्देशन के सामने एक नयी कठिनाई सामने आई हैImage result for 2.0 को लेकर चिंतित हैं निर्माता,

इस समस्या के बारे में सूत्र कहते हैं निर्माता-निर्देशक शंकर 2.0 के उत्तर हिंदुस्तान में बड़ी सफलता को लेकर थोड़ा चिंतित हैं उनकी चिंता का विषय ये है कि उत्तर हिंदुस्तान में अक्षय कुमार के बहुत फैन हैं जो इस फिल्म के लिए बहुत ज्यादा इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन इस फिल्म में अक्षय का लुक वजनदार गेट-अप में है जिससे उनका वर्ष रूप दिखाई नहीं दे रहा है उत्तर हिंदुस्तान में अक्षय को हीरो माना जाता है  पहली बार वि विलेन के रूप में नज़र आएंगे वो कहते हैं उत्तर हिंदुस्तान में अक्षय की इस फिल्म को कितना पसंद किया जायेगा कुछ बोला नहीं जा सकता

गौरतलब है कि कुछ समय पहले इसका टीज़र भी रिलीज़ हुआ था जिसमें अक्षय के रूप को देखकर उनके फैंस कुछ खुश नहीं हुए थे न ही उनका रिस्पॉन्स उत्साहवर्धक था जितनी उम्मीद की जा रही थी फिल्म 400 करोड़ में बनी है जिसमें पूरी तरह थ्री डी कैमरों का ही प्रयोग किया गया है अब तक ऐसा नहीं हुआ, फिल्मों को 2D कैमरे से शूट करके उन्हें 3d में बदला जाता था बता दें फिल्म 28 नवंबर में रिलीज़ होगी  इसका ट्रेलर 3 नवंबर को रिलीज़ होने वाला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *