ऐसी थी पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस अंतिम इच्छा

 राष्ट्र के पूर्व रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस का आज दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में अंतिम संस्कार होगा. बताया जा रहा है की उनकी ख़्वाहिश के अनुसार उनके मृत शरीर को दाह संस्कार के बाद बची अस्थियों को दफनाया जाएगा. उनकी करीबी सहयोगी ने यह जानकारी दी.

जानकारी के लिए बता दे की बताते चलें कि फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार प्रातः काल दिल्ली में निधन हो गया. वह 88 साल के थे. समता पार्टी की पूर्व प्रमुख ने बताया कि फर्नांडिस प्रारम्भ में चाहते थे कि मृत्यु के बाद उनके पार्थिव बॉडी का दाह संस्कार किया जाए लेकिन बाद में उन्होंने दफन किए जाने की भी ख़्वाहिश जताई थी.

चौबीस घंटे खुला रहता था घर का गेट

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार उनसे जुड़े एक आदमी ने पत्रकारों से बोला कि अंतिम संस्कार लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में होगा. हम उनकी इच्छानुसार दोनों चीजें करेंगे. पार्थिव बॉडी का दाह संस्कार किया जाएगा  उसके बाद अस्थियों को दफना कर उनकी दोनों इच्छाओं को पूरा किया जाएगा. आपको जानकर हैरानी होगी की लुटियन दिल्ली का वह अकेला बंगला था, जिसके गेट पर कोई सुरक्षाकर्मी नहीं रहता था. पूर्व रक्षामंत्री जॉर्ज फर्नांडिस के इस बंगले का गेट चौबीस घंटे खुला रहता था. यहां तक कि घर के अंदर भी कोई सरकारी सेवक नहीं था.