एयर इंडिया जल्द अपने यात्रियों का सफर खुशनुमा बनाने के लिये पेश करेगी यह सेवा

 अगर आप आने वाले वक्त में एयर इंडिया (Air India) से हवाई सफर करने जा रहे हैं तो ये समाचार आपके कार्य की है बुजुर्ग यात्री हों या फिर छोटे बच्चे, समान ज़्यादा हो या ट्रांजिट फ्लाइट के दौरान की दिक्कतें, अब इन सब दिक्कतों का हल होने जा रहा है एयर इंडिया का नमस्कार जी हां, आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि आपकी हवाई यात्रा (Air travel) को आरामदायक  सुखद बनाने के मकसद से एयर इंडिया जल्द ही नमस्कार सेवा प्रारम्भ करने जा रही है

जानकारी के मुताबिक अब आपके एयरपोर्ट (Airport) पर पहुंचने से लेकर हवाई जहाज में बैठने तक की पूरी मदद एयर इंडिया (Air India) सहायक अपनी नमस्कार सेवा के जरिए मुहैया कराएगा यहां आपको यह भी बता दें कि यह सुविधा एयर इंडिया आपको मुफ्त में बिल्कुल भी नहीं दे रहा है 22 सितंबर से प्रारम्भ हो रही एयर इंडिया की इस नमस्कार सेवा (Namaskar Sewa) के लिए आपको छोटी शुल्क देना होगा

नमस्कार सेवा दरअसल मिलान  अभिवादन यानी meet & greet service है इसके तहत आपको एयर इंडिया एक समर्पित सहायक एयरपोर्ट पर उपलब्ध कराएगा एयरपोर्ट पर आपको रिसीव करने से लेकर फ्लाइट में बैठाने तक की पूरी जिम्मेदारी उस एयर इंडिया असिस्टेंट या सहायक की होगी आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि एयर इंडिया की नमस्कार सेवा की आरंभ नयी दिल्ली एयरपोर्ट से 22 सितंबर से होगी दिल्ली एयरपोर्ट पर बतौर पायलट प्रोजेक्ट आरंभ के रिस्पांस/फीडबैक के बाद एयर इंडिया नमस्कार सेवा को देश के अन्य मेट्रो एयरपोर्ट जैसे मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू में भी प्रारम्भ करेगी

नमस्कार सेवा (Namaskar Sewa) उन हवाई मुसाफिरों के लिए लाभकारी साबित होगी जो या तो बुजुर्ग यात्री हैं या फिर जिनके पास सामान ज्यादा हैं या फिर छोटे बच्चे हैं या फिर सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट के ट्रांजिट पैसेंजर ऐसे ही यात्रियों को टार्गेट करते हुए ही एयर इंडिया भी अपनी यह सर्विस प्रारम्भ कर रहा है आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि एयर इंडिया (Air India) की वेबसाइट पर नमस्कार सेवा पर क्लिक कर आप इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं

एयर इंडिया अधिकारियों के मुताबिक नमस्कार सेवा के तहत अगर आप एक सहायक बुक करते हैं तो डोमेस्टिक सर्विस (फ्लाइट) के लिए 750 रुपए देने होंगे जबकि इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 1500 रुपए देने होंगे इस सुविधा के जरिए एक टिकट पर अधिकतम 3 असिस्टेंट ही बुक किये जा सकते हैं नमस्कार सेवा को  अधिक पास बनाने के लिए एयर इंडिया अपनी नमस्कार सेवा लेने वाले यात्रियों को क्लास 1 पैसेंजर की ही तरह प्रायोरिटी चेक इन  सीट उपलब्ध कराएगी बताते चलें कि बिजनेस क्लास या फर्स्ट क्लास पैसेंजर के लिए यह सुविधा पहले से है लेकिन एयर इंडिया इन योजना को अब सभी यात्रियों तक ले जाना चाहती है