एयर इंडिया के एक यात्री का कहना है कि पिछले हफ्ते दिल्ली से बंगलूरू की यात्रा के दौरान उसे खटमलों ने काटा है। यह पहली बार था जब किसी घरेलू यात्री ने फ्लाइट में खटमल काटने की शिकायत की थी। इससे पहले जुलाई में दो अलग-अलग मामलों में इसी तरह की शिकायते आई थीं। पहली शिकायत बिजनेस श्रेणी में नेवार्क से मुंबई की यात्रा कर रहे यात्री ने की थी जो बोइंग 777 विमान में यात्रा कर रहे थे।

17 अक्तूबर को एयर इंडिया के विमान से दिल्ली से बंगलूरू जा रहे यात्री रवि कुमार शाम 5.40 बजे विमान में बैठे थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे यात्रा के दौरान खुजली हो रही थी। मुझे लगा कि विमान में मच्छर हैं। मुझे इस बात का बिलकुल अहसास नहीं हुआ कि मुझे खटमलों ने काटा है। घर आकर जब मैंने शर्ट उतारी तब सच्चाई पता चली। हालांकि पूरी यात्रा के दौरान मैं असहज था इसके बाद भी मैंने केबिन क्रू से शिकायत नहीं की। मुझे पता नहीं चला कि खटमल मुझे काट रहे हैं।’
यात्री ने बेशक इस घटना के बारे में एयरलाइन से शिकायत नहीं की लेकिन उनकी बेटी विनिका कुमार ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कीं। जिसमें उनकी कमर पर खटमलों द्वारा काटे जाने के लाल निशान दिखाई दे रहे थे। विनिका ने कहा, ‘मैंने अपने ट्वीट में एयर इंडिया एयरलाइन को टैग किया है लेकिन अभी तक उनसे इसपर कोई जवाब नहीं मिला है।’
जुलाई में इस तरह की दो घटनाएं सामने आई थीं। 19 जुलाई को 14 घंटे की लंबी यात्रा के दौरान एक नवजात के पूरे शरीर को खटमलों ने काट दिया था और उससे खून निकल रहा था। इस घटना का पता तब चला जब यात्री लैंडिंग की तैयारी कर रहे थे। बच्चा रो रहा था इसलिए जब मां ने उसके कपड़े उतारे तो पूरे शरीर पर खटमलों के काटे जाने के निशान मिले।