
-अमिताभ को कभी भी सेल्फ सर्विस पसंद नहीं आती। वो चाहते हैं कि हमेशा जया ही उन्हें अपने हाथों से खाना सर्व करे।
-आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन बॉक्सिंग भी खेलते थे व एक बार तो उन्होंने शेरवुड, नैनीताल में बाक्सिंग चैंपियनशिप जीती थी।
-एक समय ऐसा था जब अमिताभ नशे के आदि थे। वो एक दिन में करीब 200 सिगरेट फूंक दिया करते थे व इसके साथ ही उन्हें अल्कोहल का भी बहुत शौक था। लेकिन अमिताभ ने अपने सेहत को ध्यान में रखते हुए इन सभी चीजों से दूरियां बना ली।
-अमिताभ के पास कुल मिलकर करीब 11 कार हैं। इन लग्जीरियस कारों की लिस्ट में रोल्स रायस फैंटम , एक बेंटली कांटिनेंटल जीटी, मर्सिडीज एसएल500, एक पोर्से केमैन एस, एक रेंज रोवर, एक लेक्सस एल एक्स470, एक मर्सिडीज ई 240, एक बीएमडब्ल्यू एक्स5, एक बीएमडब्लू 7 सीरीज, एक मर्सिडीज एस320, एक फोर्ड मांडीयो शामिल हैं।
-वो एक मात्र ऐसे एक्टर हैं जिनकी फिल्म ‘शहंशाह’ का वीडियो कैसेट दो भाग में आया था।
-जन्म के समय अमिताभ को इंकलाब कहकर बुलाया गया था। -अमिताभ बच्चन शुद्ध शाकाहारी हैं। उन्हें खाने में आलू-पूड़ी, पकोड़ा, ढोकला व पराठा बेहद पसंद हैं। इसके साथ ही गुलाब जामुन के तो वो बहुत बड़े फैन हैं।