एक दिन में 200 सिगरेट फूंक देते थे अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का आज 76वां जन्मदिन है अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई पापड़ बेले हैं  तब जाकर आज वो सदी के महानायक बने हैं अमिताभ के फैंस संसार भर में मौजूद हैं  वो उनके बारे में हर छोटी से छोटी बात जानना चाहते हैं अमिताभ के जन्मदिन पर आज हम आपको उनकी पसंद  ना पसंद के बारे में बताने जा रहे हैं-
Image result for सिगरेट  अमिताभ बच्चन

-अमिताभ को कभी भी सेल्फ सर्विस पसंद नहीं आती वो चाहते हैं कि हमेशा जया ही उन्हें अपने हाथों से खाना सर्व करेRelated image

-आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अमिताभ बच्चन बॉक्सिंग भी खेलते थे  एक बार तो उन्होंने शेरवुड, नैनीताल में बाक्सिंग चैंपियनशिप जीती थी

-एक समय ऐसा था जब अमिताभ नशे के आदि थे वो एक दिन में करीब 200 सिगरेट फूंक दिया करते थे  इसके साथ ही उन्हें अल्‍कोहल का भी बहुत शौक था लेकिन अमिताभ ने अपने सेहत को ध्यान में रखते हुए इन सभी चीजों से दूरियां बना ली

-अमिताभ के पास कुल मिलकर करीब 11 कार हैं इन लग्जीरियस कारों की लिस्ट में रोल्स रायस फैंटम , एक बेंटली कांटिनेंटल जीटी, मर्सिडीज एसएल500, एक पोर्से केमैन एस, एक रेंज रोवर, एक लेक्सस एल एक्स470, एक मर्सिडीज ई 240, एक बीएमडब्ल्यू एक्स5, एक बीएमडब्लू 7 सीरीज, एक मर्सिडीज एस320, एक फोर्ड मांडीयो शामिल हैं

-वो एक मात्र ऐसे एक्टर हैं जिनकी फिल्म ‘शहंशाह’ का वीडियो कैसेट दो भाग में आया था

-जन्म के समय अमिताभ को इंकलाब कहकर बुलाया गया था -अमिताभ बच्चन शुद्ध शाकाहारी हैं उन्हें खाने में आलू-पूड़ी, पकोड़ा, ढोकला  पराठा बेहद पसंद हैं इसके साथ ही गुलाब जामुन के तो वो बहुत बड़े फैन हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *