इस मंदिर में भगवान खुद करते है अपने मरीजों का इलाज !

हमारे भारत में कई ऐसे मान्यता है जो सदियों से चली आ रही है। वहीं हमारे देश को श्रद्धा और भक्ति के लिए ज्यादा माना जाता है। अगर किसी व्यक्ति पर कोई भी संकट आता है तो पहले वह उससे खुद निपटने की कोशिश करता है और अगर वह उस कार्य में असफल हो जाता है तो सब कुछ भगवान पर छोड़ देता है। उसे विश्वास होता है कि भगवान उनकी मुश्किलों का हल जरूर निकाल देंगे। लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि भगवान आपकी बिमारी का इलाज भी कर सकते है वो भी कोई छोटी मोटी बीमारी नहीं कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी, आज हम आपके भारत के एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे है जहां पर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का इलाज किया जाता है।

Image result for इस मंदिर में भगवान खुद करते है अपने मरीजों का इलाज !

हम बात करे रहे है ग्वालियर से करीब 80 किलोमीटर दूर स्थित हनुमान ​मंदिर की। इस मंदिर से जुड़ी मान्यता है कि इस मंदिर में हनुमान खुद डाक्टर बनते है और कैंसर का इलाज करते है। देखा जाए तो हनुमान को वैसे भी संकट मोचन कहा जाता है और इस मंदिर में लोग दूर दूर से अपनी मुराद और बीमारी लेकर इस मंदिर में आते है। लोगों का मानना है कि रात के समय में हनुमान खुद बीमारियों का इलाज करते है। लेकिन इस मान्यता के पीछे भी एक कहानी है। कहा जाता है कि शिवकुमार दास नाम का एक साधू था और वह दिन रात हनुमान की सेवा किया करता था लेकिन एक दिन उसे पता चला की उसे कैंसर जैसी जानलेवा ​बीमारी है। कहा जाता है कि एक रात को वो ऐसे ही हनुमान के पास बैठा था जिसके बाद हनुमान उस साधू के पास आए और उसकी कैंसर को ठीक कर दिया और दास भी ठीक हो गया। इसके बाद से ही इस मंदिर की मान्यता लोगों में बढ़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *