इस गुब्बारे ने ली मासूम बच्चे की जान

आज तक आपने मौत होने के कई कारण सुने होंगे लेकिन अगर कोई आपसे ये कहे कि एक बच्चे की मौत गुब्बारे के कारण हुई है तो क्या आप इस पर विश्वर कर पाएंगे? नहीं नालेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें गुब्बारा भी किसी बच्चे की जान ले सकता है जी हाँ हाल ही में फरीदाबाद से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर गुब्बारे से खेलते वक्त किसी बच्चे की मौत हो गई सूत्रों की माने तो फरीदाबाद में एक 5 वर्ष का बच्चा गुब्बारा फुला रहा था इस दौरान ही वो गुब्बारा आकस्मित से फट गया  इसके बाद फटे हुए गुब्बारे का एक टुकड़ा बच्चे की सांस की नली के अंदर जाकर अटक गया

उस टुकड़े के अटकने से बच्चे की सांस रुकने लगी  फिर आनन-फानन में उसे पास के ही एक अस्पताल में पहुंचाया गया लेकिन जब तक बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया तक तक गुब्बारे के उस टुकड़े की वजह से बच्चे की सांसें थम चुकी थी इसके बाद अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया ये घटना सोमवार की है जब 5 वर्ष का बच्चा अपने मां की विवाह में शामिल होने के लिए फरीदाबाद आया था इस दौरान सभी लोग घर के कार्य में व्यस्त थे  बच्चा अपने दोस्तों के साथ गुब्बारे से खेल रहा था तभी ये एक्सीडेंट हो गया

सुनने में आया है कि अनुज (मृत बच्चा) ने फूटे हुए गुब्बारे को दोबारा मुंह में रख कर फुलाने की प्रयास की थी  इस दौरान ही वो गुब्बारा फिर से फूट गया  उसका एक टुकड़ा उसकी सांस की नली में जाकर चिपक गया इस हादसे के बाद बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है