चाहे कोई भी मॉडल हो या एक्ट्रेस अक्सर अपने किसी ना किसी बयान, किसी तस्वीर या फिर किसी अफेयर को लेकर चर्चाओं में रहती हैं और ऐसे ही चर्चाओं में रहीं हैं टीवी शो सरस्वतीचंद्र की यह एक्ट्रेस।

मोनिका बेदी की जिन्हे आप सभी ने कई शोज में देखा होगा। मोनिका ने उस समय बहुत तेजी से सुर्ख़ियों में आईं थीं जब उनका अफेयर का खुलासा अबू सलेम के साथ हुआ था।

इन फिल्मों में भी किया है काम:
मोनिका एक बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं और उन्होंने अपने एक्टिंग करियर का आगाज सन 1995 में आई तेलगु फिल्म ‘ताजमहल’ से किया था और इसके बाद वह ‘आशिक मस्ताने’, ‘तिरछी टोपीवाले’, ‘जंजीर’, ‘जानम समझा करो’ और ‘जोड़ी नंबर1’ जैसी हिट फिल्मो में नजर आईं और फिर टीवी इंडस्ट्री की तरफ रुख मोड़ लिया।

अबू सलेम से था अफेयर:
मोनिका उस समय खूब सुर्ख़ियों में रहीं थीं जब उनका अफेयर अबू सलेम के साथ सामने आया था और खबर यह भी थी कि उन्होंने अबू सलेम के साथ कई राते बिताई हैं और दोनों ने कई बार संबंध भी बनाए हैं। अबू सलेम की आवाज सुनकर मोनिका बेदी अपना दिल हार बैठी थीं और जब अबू सलेम को पुलिस ने हिरासत में लिया तो मोनिका बेदी को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की गई थी।