आशीष पाण्डेय मामला: न्यायालय ने जमानत याचिका की खारिज

एक दिन के रिमांड समाप्त होने के बाद आशीष पाण्डेय को शुक्रवार (19 अक्टूबर) को फिर से पटियाला हाउस न्यायालय में पेश किया गया पेशी के दौरान पुलिस ने न्यायालय से अपील की है कि आशीष पाण्डेय को फिर कस्टडी में दिया जाए लेकिन न्यायालय ने आशीष पाण्डेय की रिमांड बढ़ाने से मना कर दिया है जबकि उसे सोमवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है यानी सोमवार तक अब आशीष पाण्डेय कारागार में रहेगाImage result for आशीष पाण्डेय मामला

इससे पहले एक दिन की रिमांड मिलने पर आरके पुरम थाना पुलिस ने पूर्व बीएसपी सांसद राकेश पाण्डेय के बेटे आशीष से पूछताछ की है पुलिस ने बताया कि आरोपी पुलिस के साथ योगदान कर रहा है  उसने अपने बयान भी दर्ज कराएं हैं दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना के समय प्रयोग की गई पिस्तौल  गाड़ी को जब्त कर लिया गया है लखनऊ पुलिस दोनों बरामद चीजों को बरामद किया पुलिस का कहना है कि घटना के दिन आशीष के साथ जो तीनों युवतियां थीं उनके बारे में जानकारी ली जा रही है पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उन्हें उस दिन की पूरी घटना के बारे में बताया

पूछताछ के दौरान आशीष पाण्डेय ने बताया कि वो तीन युवतियों के साथ दिल्ली को होटल हयात में गया था, यहां से वारदात के बाद उन्हें दिल्ली के होटल पर ड्राप किया यहां से वो खुद दिल्ली के जंगपुरा में अपने घर पर गया रात भर रोकने के बाद वो दूसरे दिन लखनऊ रवाना हो गया लखनऊ पहुंचने के बाद, 15 अक्टूबर को वीडियो वायरल हो गया उसने पुलिस को बताया कि मीडिया में समाचार आने के बाद वो पुलिस के भय से लखनऊ से फिर निकल गया लखनऊ से निकलकर वो ईस्टर्न यूपी में अपने जानकारों के घर रुका जब पुलिस की हलचल बढ़ गई, तो पकड़े जाने के भय से वो वहां से भी निकल गया  फिर वेस्टर्न यूपी की तरफ अपने दोस्तों के पास रुका

पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज होने के बाद  मीडिया द्वारा लगातार किए जा रहे प्रसारण के बाद उसे ऐसा लगा कि बात अब ज्यादा बढ़ने लगी है तो वो पुलिस के भय से सामने नहीं आया  कानूनी विकल्प ढूंढने लगा

दिल्ली पुलिस की जांच टीम एफआरआरओ से ये जानकारी लेने की प्रयास कर रही है कि वारदात के दिन आशीष के साथ कार में मौजूद विदेशी युवतियां, भारत छोड़कर कब फरार हुईं वहीं, पुलिस ने उस गाड़ी को बरामद कर लिया है, जो वारदात के दिन आरोपी आशीष के पास मौजूद थी पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो में आशीष के हाथ में जो पिस्तौल नजर आ रही है उसकी जानकारी भी आरोपी से ली जा रही है जल्द ही हथियार को बरामद कर लिया जाएगा

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एक दिन की रिमांड के बाद पुलिस न्यायालय से कुछ  दिनों की रिमांड मांग सकती है आरोपी आशीष ने अभी तक पुलिस को जितनी भी जानकारी दी है, पुलिस उसे वेरीफाई कर रही है