अफगानिस्तान में आतंकवादियों पर लगाम लगाने को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान को चेताया है। अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने आतंकियों पर नरमी बरतने के संबंध में पाक को कहा कि व उन पर तुरंत रोक लगाए। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अपने इस युद्ध साझीदार को जवाबदेह करार देगा।

अमेरिका का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान और भारत को निशाना बनाने के लिए अब भी आतंकियों से ताल्लुक रखे जा रहे हैं। पोम्पियो ने अफगानिस्तान में लंबे समय बाद हुए संसदीय चुनाव का स्वागत करते हुए कहा कि इस दौरान बड़े पैमाने पर आई समस्याओं के बाद भी मतदाताओं की संख्या उत्साहजनक है। विदेश मंत्री से जब इन चुनावों में पाक भूमिका के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘हमें आशा है कि पाकिस्तान आतंकवादियों को अपनी पश्चिमी सीमा पर सुरक्षित ठिकाने मुहैया नहीं कराएगा।’
नहीं माना पाकिस्तान तो ठहराया जाएगा जवाबदेह