मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को गोरखपुर पहुंच रहे हैं. सोनबरसा व जंगल कौड़िया के काजीपुर में जनसभा को संबोधित करने के अतिरिक्त काजीपुर में आईटीआई का शिलान्यास करेंगे. बुधवार को CM प्रातः काल 10.50 बजे प्रताप नारायण जनता इंटर कॉलेज, बरही सोनबरसा पहुंचेंगे. वहां 11 से 12 बजे तक रहेंगे. इस दौरान बाबू प्रताप नारायण सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे.

मुख्यमंत्री 12.25 बजे गोरखनाथ मंदिर आएंगे. अपराह्न 1.35 बजे गोरखनाथ मंदिर से चलकर करीब 2.20 बजे जंगल कौड़िया के काजीपुर पहुंचेंगे व वहां आईटीआई का शिलान्यास करेंगे. जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद 3:45 बजे गोरखनाथ मंदिर आएंगे तथा यहीं पर रात्रि विश्राम करेंगे.