अपने जन्मदिन पर किम जोंग पहुंचे चीन

उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन मंगलवार को अघोषित यात्रा पर चीन पहुंचे। चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि किम को चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आमंत्रित किया था और वे 7 जनवरी से 10 जनवरी तक चीन के दौरा पर गए हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्टों का कहना है कि किम अपना 36 वां जन्मदिन मंगलवार को चीन में ही मना सकते हैं। बता दें कि किम अपनी पत्नी री सोल जू और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चीन के दौरे पर गए हैं।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस यात्रा के दौरान किम और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली दूसरी मुलाकात पर भी चर्चा हो सकती है। गौरतलब है कि किम और ट्रंप की पहली मुलाकात पिछले साल जून में सिंगापुर में हुई थी।

बता दें कि पिछले साल सिंगापुर में ट्रंप से मिलने से पहले भी किम चीन की यात्रा पर गए थे। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि किम और ट्रंप की दूसरी मुलाकात जल्द ही आयोजित की जा सकती है।

अपने इस यात्रा के कुछ ही दिनों पहले किम ने अमेरिका को कड़ी चेतवानी दी थी।

उन्होंने कहा था कि अगर अमेरिका उत्तर कोरिया में अपने प्रतिबंधों को जारी रखता है तो वे भी अपने देश को बचाने के लिए कोई और रास्ता ढूंढेंगे।