नाना पाटेकर को लेकर एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने एक और सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड स्टार्स को नाना पाटेकर और गणेश आचार्य के साथ तुरंत काम करना बंद कर देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने अक्षय कुमार और शाहिद कपूर का भी नाम लिया। गौरतलब है कि शाहिद कपूर अक्सर गणेश आचार्य से डांस की ट्रेनिंग लेते रहते हैं।

बता दें कि तनुश्री-नाना पाटेकर विवाद से पूरे बॉलीवुड की किरकिरी हो रही है। ऐसे में पूरा बॉलीवुड दो धड़ों में बंट चुका है, जहां एक तरफ कुछ स्टार्स नाना को सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने तनुश्री को सही ठहराया है, इसमें प्रियंका चोपड़ा, स्वरा भास्कर, ट्विंकल खन्ना और रिचा चड्डा का नाम शामिल है।
इससे पहले इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में जब तनुश्री से ये पूछा गया कि वह इस इंडस्ट्री का हिस्सा है ऐसे में जब उन्होंने इस तरह के आरोप लगाए तो उनके लिए अपनी बात को लोगों के सामने रखना कितना मुश्किल था? इस सवाल पर तनुश्री दत्ता ने कहा – ‘मैंने उस वक्त बहुत कुछ सोचा था। मेरे साथ घटी इस घटना को लेकर कई तरह की बातें फैलना शुरू हो गई थीं। कुछ लोग मेरे रवैये को अनप्रोफेशनल भी कह रहे थें, इन सबके चलते मैं डिप्रेशन से बाहर आई और अपनी बात रख दी।’
तनुश्री से आगे पूछा गया था कि आपके मन में डर बैठ गया था और इसलिए आप कुछ वक्त तक इंडस्ट्री से दूर हो गई थीं। इसके पीछे की और क्या वजह थी? तुनश्री दत्ता ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा – ‘हम लोगों ने एफआईआर दर्ज करवाई थी और प्रोड्यूसर ने काउंटर एफआईआर। मेरे पिता, हेयर ड्रेसर और मेकअप ऑटिस्ट को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्हें हर महीने समन आने लगे थे।
तनुश्री ने आगे बताया, ‘न्यूयॉर्क में मुझे एक एनजीओ में जॉब ऑफर हुई। यह नौकरी मेरा सपना था। नौकरी के लिए मेरी कई मीटिंग भी हुईं लेकिन बाद में उन्होंने जवाब देना बंद कर दिया। उसके बाद मुझे पता चला कि इंटरनेट पर कुछ ऐसे आर्टिकल्स हैं जिनमें मुझे शर्मसार किया गया है। तनुश्री ने कहा, ‘ फिर मैं यूएस चली गई। यह लड़ाई मेरी और नाना पाटेकर की ही नहीं बल्कि महिला सशक्तिकरण की लड़ाई है।’