यहाँ भैसों को पिलाई जाती है शराब, फिर देती है दूध

शराब को लेकर लोगों का कहना है कि इसका सेवन करने से व्यक्ति को कई तरह से हानि होती है। लेकिन फिर भी लोग बिना परवाह के शराब का सेवन करते है। हालांकि इंसान अगर शराब को सेवन करे तो ठीक है लेकिन अगर आपको कहा जए कि जानवर भी शराब का सेवन करते है तो आपको कैसा लगेगा। आज आपको एक ऐसा ही वाकया बताने जा रहे है जिसमें लोग अपने जानवरों को भी शराब का सेवन करवाते है।Image result for यहाँ भैसों को पिलाई जाती है शराब, फिर देती है दूध

इन लोगं का कहना कि शराब का सेवन करने जानवर ताजा रहते है. और चारा भी अधिक खाते है। दरअसल यह लोग अपनी भैसों का दूध बढ़ाने के लिए इन्हें शराब का सेवन कराते है। हरियाणा मे एक डेयरी है जिसकी प्रत्येक भैंस शराब का सेवन करती है। शराब का सेवन करने के बाद भैंस दूध अधिक देती है। दूध का उत्पादन बढ़ाने के लिए भैंस को बीयर तैयार करने के बाद उसका बचा हुआ मलबा खिलाया जा रहा है।

डेयरी के मालिक ने बताया कि जब से उन्हें बीयर का मलबा खिलाया जा रहा है तब से प्रत्येक भैंस दो से तीन लीटर अधिक दूध दे रही है। इस इलाके में इसी वजह से बीयर के मलके की रेट बढन के साथ ही इसकी मांग भी बढी है। लेकिन किसानों के सामने समस्या यह भी कै कि अगर एक बार भैस को लत लग जाती है

तो वह इस मलबे के बिना रह नहीं पाती है। अगर भैंस का चारे में बीयर का मलबा नहीं मिलाए तो वह चारा ही नहीं खाती है। भैंसों को पिलाया जाने वाला बीयर जौ से तैयार होता है। इसम काफी मात्रा में कार्बोहाइड्रेंट पाई जाती है। जिसकी वजह से भैंस अधिक दूध देती है।