पीएम मोदी के इस संसदीय क्षेत्र पर है लश्कर की बुरी नज़र, धमाके की रच रहा है साजिश

 पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में धमाकों की साजिश रच रहा है. खुफिया विभाग के हवाले से में यह दावा किया गया. हिंदुस्तान में हमलों के लिए लश्कर वाराणसी में अपना बेस कैंप बनाने की फिराक में है.

के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी आतंकवादी उमर मदनी  एक नेपाली मूल का आतंकी बीच वाराणसी के गेस्टहाउस में रुके थे. दोनों क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए लश्कर कानेटवर्क बढ़ाने पर कार्य कर रहे हैं.

लश्कर में नए आतंकवादियों की भर्ती करता है मदनी
रिपोर्ट में बोला गया है कि उमर मदनी लश्कर में नए आतंकवादियों को भर्ती करने का जिम्मा संभालरहा है. उसका कार्य युवाओं का ब्रैनवॉश कर उन्हें आतंकवादी संगठन में शामिल कराना है. वाराणसी में उसने कुछ युवाओं को जोड़ने की प्रयास की थी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है वाराणसी
वाराणसी पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, इसलिए यह बहुत ज्यादा संवेदनशील है. सुरक्षा एजेंसियांलगातार यहां पर पैनी नजर रख रहीहैं. इस वर्ष जून में भी खुफिया एजेंसियों ने केन्द्र सरकार को आतंकवादी संगठनों द्वारा यूपी के गोरखपुर  फैजाबाद में खतरे को लेकर आगाह किया था.