दक्षिण अफ्रीका के किम्बर्ले में स्थित है ये बेहद खतरनाक हीरों का बिग होल

दक्षिण अफ्रीका के किम्बर्ले में स्थित बिग होल का है. दावा किया जाता है कि हाथों खोदा गया यह दुनिया का सबसे बड़ा गड्‌ढा है, हालांकि इस पर विवाद भी है.

 

इस गड्‌ढे को जुलाई 1871 से 1914 के बीच 50 हजार मजदूरों ने कुदाल और फावड़े से खोदकर 2720 किलोग्राम (1,36,00,000 कैरेट) हीरे निकाले. यह गड्‌ढा 42 एकड़ में फैला है. इसकी चौड़ाई 463 मीटर और इसकी गहराई 240 मीटर है. हालांकि, पानी और मलबा भरने से अब इसकी गहराई सिर्फ 215 मीटर ही रह गई