कनाडा के तटीय इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

 सोमवार को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में 6.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए यूएस जियोलॉजिकल की रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र भाग हॉर्डी के साउथ वेस्ट से लगभग 190 किलोमीटर दूर, 33 किलोमीटर गहराई में था

Image result for कनाडा के तटीय इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

लगातार दो बार महसूस किए गए झटके
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा में एक के बाद एक दो भूकंप के झटके महसूस किए गए थे पहला झटका 6.6 तीव्रता का  दूसरा झटका 6.8 तीव्रता का थालोकल समय के अनुसार भूकंप का पहला झटका 10 बजकर 39 मिनट पर पोर्ट हार्डी के दक्षिण-पश्चिम में महसूस किया गया इसके लगभग आधे घंटे बाद दूसरा ताकतवर झटका 11 बजकर 16 मिनट पर महसूस किया गया

सुनामी की चेतावनी नहीं
कनाडा में आए भूकंप की समाचार मिलते ही सभी लोग अपने-अपने घरों से बाहर आ गए हालांकि इस दौरान किसी भी प्रकार के जान माल की हानि की कोई भी जानकारी नहीं मिली है वहीं, प्रशासन की ओर से अब तक सुनामी की चेतावनी नहीं जारी की गई है

भूकंप आने पर क्या न करें

– बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का प्रयोग करें
– कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं इससे भूकंप का ज्यादा प्रभाव होगा
-अगर आप गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें
– वाहन चला रहे हैं तो बिल्डिंग, होर्डिंग्स, खंभों, फ्लाईओवर, पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें
-भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित  खुले मैदान में जाएं बड़ी इमारतों, पेड़ों, बिजली के खंभों से दूर रहें
– भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे, ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं ताकि इनके गिरने से चोट न लगे
– टेबल, बेड, डेस्क जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं
– किसी मजबूत दीवार, खंभे से सटकर सिर, हाथ आदि को किसी मजबूत वस्तु से ढककर बैठ जाएं