एसबीआई बना था राष्ट्र का सबसे बड़ा बैंक

भारतीय स्टेट बैंक की पूर्व चेयरपर्सन अरुधंति भट्टाचार्या को मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में बतौर स्वतंत्र निदेशक शामिल किया गया है. अरुधंति 2017 में एसबीआई के चेयरपर्सन पद से रिटायर हुई थीं.
Image result for रिलांयस के बोर्ड में निदेशक बनी पूर्व एसबीआई चीफ अरुंधति भट्टाचार्य

पांच वर्ष के लिए हुई नियुक्ति

अरुंधति अगले 5 वर्ष के लिए इस पद पर अपनी सेवाएं देंगी. कंपनी ने बोला है कि उनकी नियुक्ति 17 अक्तूबर, 2018 से प्रभावी हो गई है. एसबीआई में अपने 40 वर्ष की जॉब में उन्होंने ट्रेज़री, रिटेल ऑपरेशन्स, फॉरेन एक्सचेंज, इनवेस्टमेंट बैंकिंग जैसे विभिन्न विभागों में कार्य किया है.

अरुंधति राष्ट्र के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई में 1977 में बतौर प्रोबेश्नरी अधिकारी शामिल हुई थीं  2013 में इस बैंक का नेतृत्व करने वाली वह पहली महिला बनी थीं

एसबीआई बना था राष्ट्र का सबसे बड़ा बैंक

अरुंधति के नेतृत्व में ही एसबीआई राष्ट्र का सबसे बड़ा  विश्व का 50वां बैंक बना था. एसबीआई के सहयोगी बैंकों सहित इंडियन महिला बैंक का विलय भी इनके कार्यकाल की बड़ी उपलब्धियों में शामिल है.अरुंधति के कार्यकाल के दौरान ही बैंक ने सफलतापूर्वक डिजिटल ब्रांच  बडी (Buddy) ऐप को भी लांच किया था.