आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से नई Hero Splendor है पुरानी से दुमदार

भारत में सबसे लोकप्रिय बाइक्स में Hero Splendor का नाम गिना जाता है वर्षों से Hero की इस बाइक ने ग्राहकों का दिल जीता है ऐसे में Hero Splendorऔर नयी Hero Splendor में क्या अंतर है? इनमें से किसे खरीदा जाए  कौन रहेगी सबसे बेहतर बाइक से कुछ ऐसे सवाल है, जो ग्राहकों के दिमाग में अक्सर आते रहते हैं आज हम आपको इन बाइक्स के सभी स्पेसिफिकेशन्स  मूल्य के बारे में बताने जा रहे हैं ताकी, आप इन दोनों बाइक्स में अपने पसंद की बाइक को खुद चुन सकें आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

अगर बता करें Hero Splendor की परफॉर्मेंस की तो इसमें क्षमता के लिए 124.7 सीसी का इंजन दिया गया है इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 9.1 PS की मैक्सिमम क्षमता  4000 आरपीएम पर 10.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है Hero Splendor की लंबाई 1995 मिलीमीटर, चौड़ाई 732 मिलीमीटर  ऊंचाई 1076 मिलीमीटर है इसका व्हीलबेस 1267 मिलीमीटर है  ग्राउंड क्लियरेंस 150 मिलीमीटर है इसकी सीट की ऊंचाई 785 मिलीमीटर है Hero Splendor की दिल्ली एक्स-शोरूम मूल्य 59,650 रुपये है

कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए New Hero Splendor में 124.7 सीसी का इंजन दिया है इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 11.3 PS की मैक्सिमम क्षमता  6500 आरपीएम पर 11 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है New Hero Splendor की लंबाई 2008 मिलीमीटर, चौड़ाई 740 मिलीमीटर  ऊंचाई 1080 मिलीमीटर है इसका व्हीलबेस 1262 मिलीमीटर है  ग्राउंड क्लियरेंस 162 मिलीमीटर है इसकी सीट की ऊंचाई 790 मिलीमीटर है New Hero Splendor की दिल्ली एक्स-शोरूम मूल्य 60,750 रुपये है

ये है समान फीचर
Hero Splendor  New Hero Splendor के फ्रंट में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है साथ ही, इनके रियर में भी 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया गया है Hero Splendor  New Hero Splendor के रियर में ट्विन शॉक सस्पेंशन दिया गया है