अमेठी में केंद्र सरकार का चुनाव प्रचार शुरु, कांग्रेस के गढ़ को मिलेगी 538 करोड़ की ये सौगात

अमेठी- केंद्र में दोबारा सरकार बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है। पीएम मोदी देश के राज्यों में रैली कर अपनी सरकार का हिसाब किताब दे रहे है, तो मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना भी साध रहे हैं। पीएम मोदी का सबसे ज्यादा फोकस उत्तर प्रदेश पर है। अमेठी को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। अमेठी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संसदीय सीट हैं।

बता दें कि अमेठी दौरे के दौरान पीएम मोदी करोड़ों की सौगात देंगे। पीएम मोदी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में अत्याधुनिक एके-103 असॉल्ट राइफल निर्माण की नई इकाई का उद्घाटन करेंगे, जबकि 538 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेठी पहुंचने वाले तीसरे देश के तीसरे प्रधानमंत्री, जबकि गैर-कांग्रेस पहले पीएम होंगे नरेंद्र मोदी। पीएम मोदी से पहले इंदिरा गांधी और राजावी गांधी अमेठी पहुंचकर विकास कार्यों की आधारशिला रख चुके हैं। पीएम मोदी 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान अमेठी में स्मृति ईरानी के लिए प्रचार किया था।