Utter Pradesh
तिरुपति प्रसाद प्रकरण के बाद विश्वनाथ धाम में प्रसाद की हुई जांच, अधिकारी ने किया निरीक्षण
वाराणसी: तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में चर्बी मिलने की रिपोर्ट के बाद सनातनधर्मियों समेत सभी लोगों में आक्रोश है। वहीं प्रकरण सामने आने के बाद अब काशी में प्रसाद को लेकर सतर्कता शुरू हो गई है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह अचानक काशी विश्वनाथ धाम में बनने वाले प्रसाद की गुणवत्ता परखने के लिए डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण पहुंचे।
डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण ने काशी विश्वनाथ मंदिर में मिलने वाले प्रसाद की मौके पर जाकर गुणवत्ता और शुद्धता की जांच की। उन्होंने जिस जगह पर प्रसाद बनता है वहां निरीक्षण कर मुआयना किया। इस दौरान अधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मानकों का सख्ती से पालन किया जाए।