हाईस्कूल में अंजलि, इंटर में यशी ने किया जिला टॉप, देखें लखीमपुर के टॉपर्स की सूची

लखीमपुर खीरी: यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ। इसमें हाई स्कूल परीक्षा में लखीमपुर शहर के सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा अंजलि ने 94.83 अंक प्राप्त करके जिले में पहला स्थान पाया है। अंजलि को कुल 600 में से 569 अंक मिले हैं। वहीं इंटरमीडिएट में राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज, बेहजम की छात्रा यशी रस्तोगी ने 91.60 प्रतिशत अंक लाकर जिले में टॉप किया है। यशी को 500 में से 458 अंक मिले हैं। इस बार जिले में हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 82.72 प्रतिशत रहा, तो इंटरमीडिएट में 82.42 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
इस सत्र में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में कुल 98181 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इसमें हाईस्कूल में कुल 49874 व इंटर में 48307 विद्यार्थी थे। हाईस्कूल के 46866 बच्चे शामिल हुए, जिसमें 38768 बच्चे परीक्षा में सफल हुए। इंटरमीडिएट में 46819 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 38590 विद्यार्थी सफल हो सके।
लखीमपुर खीरी में इंटर के टॉपर
बोर्ड की ओर से जारी जिले के मेधावियों की सूची में इंटर में बेहजम के राजरानी माता शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज बेहजम की यशी रस्तोगी 91.60 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि ओम साईं विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लीलाकुआं के अमन वर्मा 91 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे, लखीमपुर के आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शिवा वर्मा 90.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे, श्रीमती चंद्र प्रभा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खमरिया के अंकित कुमार 90.20 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लखीमपुर की अंशिका वर्मा, नवभारत पब्लिक स्कूल, महेवागंज की आकांक्षा वर्मा व आरएम ज्ञान दायिनी इंटर कॉलेज, राजाजीपुरम की छात्रा निशी 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।
हाईस्कूल के टॉपर
हाईस्कूल में शहर के सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा अंजलि 94.83 प्रतिशत अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोला के छात्रा पीयूष तिवारी व एसपीएसएस विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चौखड़िया के छात्रा दिव्यांश श्रीवास्तव 94.33 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रूप से दूसरे, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोला के छात्र अंश कुमार व सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज लखीमपुर की छात्रा सृष्टि तिवारी 93.83 प्रतिशत अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे, आरएम ज्ञान दायिनी इंटर कॉलेज राजाजीपुरम, लखीमपुर की छात्रा आद्रिका वर्मा 93.67 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गोला की अंशिका वर्मा व अर्पिता शर्मा, आदर्श विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखीमपुर के शुभ रस्तोगी एवं एसपी एसएस वदद्या मंदिर अंटर कॉलेज चौखड़िया के छात्र अभिजीत पाल 93.33 प्रतिशत अंक पाकर संयुक्त रुप से पांचवें स्थान पर रहे।