CrimeUtter Pradesh

बरेली में आधी रात को महिला की गोली मारकर हत्या… सीसीटीवी फुटेज में दिखे बाइक सवार बदमाश

बरेली:  बरेली के बारादरी थाना इलाके के संजय नगर में शनिवार रात एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दोनों हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।रुपवती (45) पत्नी प्रेमशंकर संजय नगर में कुंवर बैंकट हाल के पास नॉनवेज का ठेला लगाती थीं। रात करीब 12 बजे वह ठेला बंद कर पास में ही स्थित घर जाने की तैयारी कर रही थीं। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग आए।

बताते हैं कि इनमें से पीछे बैठे शख्स ने तमंचा निकालकर उन्हें पीठ में गोली मार दी। रुपवती चिल्लाकर गिर पड़ी, उधर आरोपी बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोग सन्न रह गए।

इन्हीं में से किसी परिचित ने रुपवती के घर वालों को सूचना दी। परिवार के लोग रुपवती को एक निजी अस्पताल में ले गए वहां भर्ती नहीं किया गया। यहां से यह लोग जिला अस्पताल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने रूपवती को देखते ही मृत घोषित कर दिया।सूचना पर बारादरी थाना पुलिस भी मौके पर आ गई और परिवार के लोगों से बातचीत की। घटना को लेकर वजह पारिवारिक रंजिश बताई जा रही है। एसपी सिटी मानुष पारीक मौके पर जांच करने पहुंचे हैं।

छह महीने पहले भतीजे पर कराई गोली मारने की रिपोर्ट
रुपवती का मायका पीलीभीत में है। वह संजय नगर में ब्याही थी। उसके पति प्रेम शंकर की मृत्यु हो चुकी है। बरातघर के पास बेटे के साथ वह नॉनवेज का ठेला लगाती थी। इसी साल 23 जून को रुपवती के जबड़े में गोली मारी गई थी। उसकी बेटी पायल ने अपने ममेरे भाई रोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि पुलिस की जांच में रोहित पर आरोप साबित नहीं हुआ। घटना में नए आरोपी सामने आने की चर्चा है।

Related Articles

Back to top button