Hyundai Creta को पछाड़ा नंबर वन बनी Kia Seltos, ये है फीचर्स

ढाई महीने पहले लॉन्च हुई कार Kia Seltos ने लॉन्च से ही बाजार में तहलका मचाया हुआ। बता दें ये कार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है। जानकारी के लिए बता दें कि Kia Seltos इस साल भारत में 22 अगस्त को लॉन्च हुई थी। अब यह ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है।

आंकड़ों की बात करें तो Kia मोटर्स ने अभी तक 26,840 यूनिट्स बेच चुकी है। अगस्त में 6,236 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि सितंबर में यह आंकड़ा बढ़ कर 7,754 यूनिट्स तक पहुंच गया। जबकि अक्टूबर में यह संख्या 12,850 यूनिट की रही।

बिक्री के मामले में ह्यूंदै क्रेटा दूसरे नंबर पर रही। कभी यह बिक्री के मामले में देश की टॉप-10 कारों में शामिल थी, लेकिन अक्टूबर में इसकी बिक्री घट कर 7,269 यूनिट तक पहुंच गई। जबकि पिछले साल अक्टूबर में 11,702 यूनिट्स बिकी थीं।

अक्टूबर 2019 की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Hyundai Creta, Mahindra Scorpio, MG Hector, XUV500, Maruti Suzuki S-Cross, Tata Harrier, Jeep Compass, Renault Duster से लेकर Nissan Kicks तक शामिल हैं।