94 गेंदो में 241 रन बनाने पर भी ये खिलाडी हुआ टीम से बाहर, जानिए क्यों…

अबु धाबी में चल रही टी10 लीग में कई बल्लेबाज अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोर रहे हैं लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज क्रिस लिन (Chris Lynn) का वहां अलग ही जलवा है
क्रिस लिन ने टी10 लीग में अपनी हिटिंग से सभी को दंग कर दिया है मराठा अरेबियंस के लिए खेल रहे क्रिस लिन ने गुरुवार को एक बार फिर तूफानी पारी खेली लिन ने दिल्ली बुल्स के विरूद्ध सिर्फ 33 गेंदों में 89 रन ठोक दिए 9वें ओवर में उनका विकेट गिर गया नहीं तो वो टी10 क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन जाते

लिन ने दिलाई टीम को जीत
भले ही क्रिस लिन (Chris Lynn) शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने अपनी टीम को 30 रनों से जीत दिला दी मराठा अरेबियंस ने दिल्ली बुल्स को सरलता से हरा दिया पहले बल्लेबाजी करते हुए मराठा अरेबियंस ने 10 ओवर में 146 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जवाब में दिल्ली बुल्स की टीम महज 116 रन ही बना सकी  मैच पराजय गई

लिन का तूफानी प्रदर्शन

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें क्रिस लिन (Chris Lynn) इस वक्त टी10 लीग के नंबर 1 बल्लेबाज हैं उनके बल्ले से इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में 265 रन निकल चुके हैं उनका औसत 66.25 है वो तीन अर्धशतक लगा चुके हैं  उनके बल्ले से कुल 22 छक्के  21 चौके निकले हैं पिछले तीन मैचों में तो क्रिस लिन ने 94 गेंद खेली हैं  इसमें उन्होंने 22 छक्के लगाते हुए 241 रन बनाए हैं

क्रिस लिन को केकेआर ने किया है रिलीज

बता दें क्रिस लिन (Chris Lynn) को भारतीय प्रीमियर लीग की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने हाल ही में रिलीज कर दिया था इसके बाद से ही क्रिस लिन का बल्ला रनों की बारिश कर रहा है पिछले तीन मैचों में वो 30 गेंद में नाबाद 91, 31 गेंदों में 61  अब 33 गेंदों में 89 रनों की पारी खेल चुके हैं इन आंकड़ों को देखकर लग रहा है कि कहीं ना कहीं कोलकाता नाइट राइडर्स से गलती हो गई है