International

क्या अमेरिका का 51वां राज्य बनेगा कनाडा? जानें डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को क्यों कहा ‘गवर्नर’

अमेरिका की तरफ से कनाडा पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की बात पर कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरफ से नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से मार-ए-लागो में मुलाकात की गई है। लेकिन इस मुलाकात के बाद अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की तरफ से सोशल मीडिया ट्रूथ सोशल पर पोस्ट किया गया है, उससे दुनिया भर में सनसनी फैल गई है। दरअसल, इस मुलाकात के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडाई पीएम को ग्रेट स्टेट कनाडा का गवर्नर बताया है। जिसके बाद इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है, वहीं ये भी सवाल उठ रहे हैं कि क्या कनाडा अमेरिका का 51वां राज्य बनने वाला है?

ट्रंप और ट्रूडो की मुलाकात के दौरान क्या हुआ?

जानकारी के मुताबिक, मार-ए-लागो में दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई, लेकिन इस दौरान दो अहम मुद्दे थे, जिस पर ट्रंप और ट्रूडो ने खास बातचीत की, इसमें सीमा से जुड़े मुद्दे और व्यापार घाटे के साथ-साथ अमेरिका की तरफ से कनाडाई वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का मुद्दा मुख्य रहा। वहीं 25 फीसदी टैरिफ को लेकर ट्रूडो ने ट्रंप से कहा कि ये प्रस्ताव कनाडा की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर देगा।

अवैध अप्रवासी और ड्रग्स की आमद पर बिफरे ट्रंप

इस चर्चा के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो से कहा कि अगर 25 फीसदी टैरिफ से कनाडा की अर्थव्यवस्था को खतरा है तो कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बना जाना चाहिए। हालांकि नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से ये बात मजाक में कही गई है। दरअसल, ट्रंप इस बात से चिंतित है कि कनाडा से बड़े पैमाने पर अवैध अप्रवासी और ड्रग्स की आमद है। इसकी वजह से कनाडा के साथ अमेरिका का व्यापार घाटा 100 बिलियन डॉलर से अधिक हो गया है। इसी पर ट्रंप ने कनाडा को चेतावनी दी है कि अगर कनाडा इन मुद्दों को ठीक नहीं करता है तो वो पद संभालने से पहले ही सभी कनाडाई वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगा देंगे।

51वें राज्य के गवर्नर बन सकते हैं ट्रूडो- डोनाल्ड ट्रंप

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडाई पीएम को सुझाव दिया कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बन जाना चाहिए, जिसे सुनकर ट्रूडो समेत अन्य अधिकारी एकदम हैरान रह गए। हालांकि इस दौरान हंसते हुए ट्रंप ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री का पद एक बेहतर पद है, लेकिन वे अब भी अमेरिका के 51वें राज्य के गवर्नर बन सकते हैं।

Related Articles

Back to top button