जम्मू और कश्मीर में अब बंद होगा ये, सुनील डिंपल ने किया खुलासा

जम्मू संभाग के सरोर में खुले टोल प्लाजा के विरोध में जम्मू वेस्ट असेंबली मूवमेंट के सदस्यों ने रिहाड़ी चुंगी बीसी रोड पर मंगलवार को प्रदर्शन किया  चक्का जाम किया.

मूवमेंट अध्यक्ष सुनील डिंपल ने बोला कि 72 घंटे के अंदर निर्णय नहीं लिया गया तो अब जम्मू बंद का आह्वान किया जाएगा. साथ ही नए मोटर व्हीकल एक्ट को भी वापस लिया जाए. प्रदर्शन प्रातः काल साढ़े दस बजे प्रारम्भ हुआ. सवा 11 बजे तक चक्का जाम रहा.

इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. सुनील डिंपल ने बोला कि टोल प्लाजा खुलने से वाहन चालकों को नुकसान हो रहा है. दो जगहों पर टोल कर अदा कर जम्मू पहुंचना पड़ रहा है. माता वैष्णो देवी के दर्शन को आने वाले श्रद्धालु भी परेशान हो रहे हैं. जल्द से जल्द इसे बंद किया जाए. नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वजनदार चालान किए जा रहे हैं.

उन्होंने बोला कि चालकों को वाहन चलाना कठिन हो गया है. गरीब चालक ज्यादा चालान अदा नहीं कर पा रहे हैं. टोल प्लाजा मसले पर बीजेपी सरकार चुपचाप बैठी है. अभी तक कोई भी निर्णय नहीं ले पाई है. बीजेपी के पूर्व मंत्री सरकार का ही गुणगान कर रहे हैं. जनहित में नहीं सोच रहे.