दूसरी शादी से पहले पत्नी ने किया हंगामा, हाईकोर्ट के आदेश से दूल्हे का सारा खेल बिगड़ गया

अमेठी: प्रतापगढ़ निवासी कामिनी सोनी ने अपने पति आकाश सोनी पर न्यायालय को गुमराह कर तलाक लेने और दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। पत्नी ने हाईकोर्ट से शादी पर स्थगन आदेश लेकर विवाह से एक दिन पहले ही मौके पर पहुंचकर हंगामा कर दिया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने दूल्हा बनने जा रहे आकाश को शादी न करने की चेतावनी दी है।
कामिनी के मुताबिक उनकी शादी 19 अप्रैल 2019 को मुसाफिरखाना कस्बे के आकाश सोनी से हुई थी। दोनों के बीच आपसी तकरार के चलते 2023 से कामिनी मायके में रह रही थी। दंपती की तीन साल की एक बेटी भी है। तीन दिन पहले कामिनी ने एसपी से मिलकर पति पर कोर्ट को गुमराह कर तलाक लेने और दूसरी शादी करने की शिकायत की थी।
पुलिस ने जब आकाश से पूछताछ की तो उसने अधिवक्ता के साथ मिलकर तलाक आदेश की प्रति पेश की और बताया कि तलाक वैध है, इसलिए वह दोबारा शादी कर सकता है। शनिवार को कामिनी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट से शादी पर रोक का आदेश ले लिया और रविवार को आकाश की शादी से ठीक पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर हंगामा कर दिया।
इंस्पेक्टर विवेक सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराई गई है और आकाश को विवाह स्थगित करने का निर्देश दिया गया है। यदि उसने अदालती आदेश के बावजूद शादी की तो कार्रवाई की जाएगी। आकाश ने फिलहाल विवाह टालने की बात कही है।