
नई दिल्ली: होली के त्योहार पर घर जाने वाले लोगों की भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए खास प्लान बनाया गया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर होली के मौके पर भी महाकुंभ जैसे व्यवस्था की गई है ताकि ज्यादा भीड़ होने पर भी भगदड़ जैसी स्थिति न बने। हालांकि इन व्यवस्थाओं के चलते स्टेशन के अंदर और प्लेटफार्म पर भीड़ जरुर कम नजर आ रही है, लेकिन स्टेशन के बाहर खड़े यात्रियों को जरुर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश यात्री स्टेशन में एंट्री लेने के लिए लगाई जा रही लंबी कतारों से परेशान हैं। यात्रियों का कहना है कि, सभी यात्रियों को इसी कतार के जरिए ही स्टेशन में एंट्री दी जा रही है। जबकि होली स्पेशल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को इन कतारो के जरिए भेजा जाना चाहिए। यात्री रेलवे के नए नियम कंफर्म टिकट पर ही स्टेशन पर ही एंट्री से भी परेशान नजर आ रहे हैं।
दरअसल, रेलवे ने फरवरी में नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना से सबक लेते हुए पूरे स्टेशन परिसर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त कर दिए हैं। इन बदलावों के क्रम में स्टेशन में यात्रियों की सुविधा के लिए अस्थाई वेटिंग रूम तैयार किए हैं। इनमें यात्रियों के लिए कई टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र बनाए गए हैं ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ट्रेन के समय और प्लेटफार्म नंबरों की जानकारी देने के लिए विशेष बोर्ड लगाए गए हैं, ताकि यात्री सही समय पर अपने प्लेटफार्म तक आसानी से पहुंच सकें।
इसके अलावा इन वेटिंग एरिया में मोबाइल चार्जिंग के बोर्ड उपलब्ध कराए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रतीक्षालय के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। यात्रियों की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतीक्षालय में शौचालय, फूड स्टॉल और पीने के पानी के लिए टैंकर की भी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के मद्देनजर प्रतीक्षालय के अंदर और बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके और यात्रियों की यात्रा सुरक्षित और सुविधाजनक हो।