हरे निशान के साथ कारोबार करता दिखा शेयर बाज़ार, इन शेयरों में दर्ज हुई तेजी

इन शेयरों में तेजी

सेंसेक्स के शेयरों मे इंडसइंड बैंक टॉप गेनर है. वहीं निफ्टी में भी इंडसइंड बैंक के शेयर में 4 फीसदी तक बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा रिलायंस, जी, सनफॉर्मा, अडानी पोर्ट के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई.

शेयर बाजार में 300 प्वाइंट की उछाल

शेयर बाजार में आज सुबह से ही रौनक दिख रही है. फिलहाल सेंसेक्स 300 प्वाइंट चढ़कर 40,764 पर कारोबार कर है, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 74 प्वाइंट की बढ़त के साथ 12,616 पर कारोबार कर रहा है.

राणा कपूर ने यस बैंक की अपनी 0.8% हिस्सेदारी भी बेची, बैंक का शेयर 2% नीचे

यस बैंक के राणा कपूर ने अपनी 0.8% हिस्सेदारी भी बेच दी है. यस बैंक के मुताबिक राणा कपूर और उनकी प्रमोटर एंटिटी- यस कैपिटल और मॉर्गन क्रेडिट्स ने प्राइवेट सेक्टर के लेंडर में अपनी बाकी 0.8% हिस्सेदारी भी बेच दी है. फिलहाल यस बैंक का शेयर बुधवार को भी करीब दो फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. मंगलवार को भी ये 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ था.

12 पैसे कमजोर होकर 71.83/$ पर खुला रुपया

बुधवार को रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे कमजोर होकर के साथ 71.83 के स्तर पर खुला. वहीं, पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.71 के स्तर पर बंद हुआ था.

Market Opening: बाजार में मजबूती, Sensex 190 प्वाइंट चढ़कर खुला

शेयर बाजार में हल्की तेजी के साथ शुरुआत देखनो को मिली है. सेंसेक्स 0.47 परसेंट तेजी के साथ 40,661.93 के स्तरों पर खुला है. वहीं निफ्टी भी 0.41 परसेंट तेजी के साथ 11,988.80 के आसपास कामकाज कर रहा है.

कैसा था मंगलवार को बाजार का हाल

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन 19 नवंबर को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्‍स 185.51 प्वाइंट की तेजी के साथ 40,469.70 पर बंद हुआ. निफ्टी 55.60 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,940.10 पर बंद हुआ. वहीं दूसरी सबसे बड़ी गिरावट यस बैंक के शेयर (2.66 फीसदी) में दर्ज की गई.