गुलाबी गेंद के दम पर खिलाड़ियों को हराने वाले इस बॉलर को क्या टेस्ट मैच में मिलेगा मौका ?

मेहमान टीम बांग्लादेश के साथ हो रहे टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच डे- नाईट फॉर्मेट में खेला जाएगा। जिको लेकर प्लेयर्स के साथ-साथ दर्शक भी काफी उत्साहित नज़र आ रहे है. खिलाडियों के मन में सवाल है कि मैदान में गुलाबी गेंद कैसा बर्ताव करेगी. वहीं सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पहले ही अपनी राय रख चुके हैं कि ईडन गार्डन्स में दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से अंगुली के स्पिनरों की तुलना में कलाई के स्पिनरों की गेंद को समझना अधिक मुश्किल होगा.

वहीं अगर हरभजन सिंह की बात को ध्यान में रखा जाए, तो भारत के पास कुलदीप यादव के रूप में कलाई का स्पिनर है. लेकिन ये अंतिम 11 में तय होगा कि उन्हें डे-नाइट टेस्ट के अंतिम-11 में चुना जाता है या नहीं. वहीं हरभजन सिंह ने याद दिलाया कि 2016 में दिलीप ट्रॉफी में गुलाबी गेंद से कुलदीप कितने खतरनाक गेंदबाज बन गए थे. उन्होंने कहा, ‘अगर आपको दिलीप ट्रॉफी याद है तो कोई भी कलाई से कुलदीप की गेंद को प्रभावी तरीके से नहीं समझ पा रहा था. उस साल टूर्नामेंट में लेग स्पिनरों को काफी विकेट मिले थे.’