Business

वॉलमार्ट की वेबसाइट पर हिंदू देवता की तस्वीर के साथ चप्पल बेचने पर बवाल; विरोध के बाद कंपनी ने मांगी माफी

अमेरिका में वॉलमार्ट की वेबसाइट पर भगवान गणेश की तस्वीरें लगाकर पैंट, चप्पल और स्विम सूट बेचने पर बवाल मच गया है। अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय (हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन) ने इसका विरोध किया है। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने धार्मिक भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए वॉलमार्ट को इन उत्पादों की बिक्री पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है।

अमेरिका में हिंदुओं ने किया विरोध

फाउंडेशन के सदस्य प्रेम कुमार राज के अनुसार वॉलमार्ट की वेबसाइट पर ये प्रोडक्ट चैप्स नाम की कंपनी बेच रही थी। उन्होंने वॉलमार्ट को पत्र लिखकर बताया कि भगवान गणेश की छवि का अनुचित और अपमानजनक तरीके से इस्तेमाल किया गया है। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश को दुनिया भर में एक अरब से अधिक अनुयायी विघ्नहर्ता (कष्ट दूर करने वाले) के रूप में पूजते हैं। उनकी फोटो का इस प्रकार चप्पलों और अंडर वियर पर उपयोग धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। फाउंडेशन ने कहा कि यदि किसी को कारोबार के लिए हिंदू देवताओं की छवि का उपयोग करना है, तो इसके लिए फाउंडेशन बातचीत करने और इस बारे में बनाई गाइडलाइंस की जानकारी देने के लिए तैयार है।

वॉलमार्ट ने माना-यह धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला

अमेरिकी हिंदुओं द्वारा व्यापक विरोध के बाद कंपनी ने खेद जताते हुए उत्पादों को ऑनलाइन बिक्री से हटा लिया। वॉलमार्ट ने भी माना कि यह वाकई धार्मिक भावनाओं और भरोसे को आहत करने वाला है। वॉलमार्ट ने आगे कहा कि हम समझते हैं कि इस समय आप कैसा महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि अगर हम आपकी स्थिति में होते, तो हमें भी ऐसा ही महसूस होता। वॉलमार्ट ने भरोसा दिलाया कि वह विवादित उत्पाद बेचने वाली कंपनी से बात कर रहे हैं। इस के बाद कंपनी ने 48 घंटे के भीतर सारे उत्पाद को हटा लिया। जिस पर हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने वॉलमार्ट का धन्यवाद किया। विवादित उत्पाद खरीदारी के लिए अमेरिका में ही उपलब्ध थे।

Related Articles

Back to top button