Entertainment

विक्रांत मैसी ने बिग बी को बताया अपने जीवन का रोचक किस्सा, खुद ताली बजाने को मजबूर हो गए अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आ रहे हैं। ’12 फेल’ के अभिनेता और खुद मनोज जिनके जीवन पर ये फिल्म बनी है, इस शो में पहुंचे। केबीसी में खेल के दौरान अभिनेताओं और आईएएस अधिकारी ने अपने जीवन से जुड़ी कई बातें कीं। इस दौरान अभिनेता विक्रांत मैसी ने भी अपने जीवन से जुड़ा एक रोचक किस्सा साझा किया।

विक्रांत मैसी ने साझा किया अपने जीवन का किस्सा
विक्रांत मैसी ने बिग बी से कहा कि वे 37 साल के हैं और 20-21 साल से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। 17 साल की उम्र में जब उनके पिता जी की तबीयत खराब हुई और उन्हें लगा कि बाहर जाकर अब उन्हें काम करने के साथ कुछ जिम्मेदारियां लेने की जरूरत है, समझ आया कि थोड़ी जिम्मेदारी लेनी होगी। तब हम एक वन रूम किचन में रहते थे। पापा ने कहा चल नीचे जाकर आते हैं। तब पहली बार हमारी दिल खोलकर बातें हुई थीं। तब मेरे साथ भी ऐसा हुआ कि एक फीलिंग आ रही थी, अब जीवन में कुछ बदलावों का समय आ गया है।

मनोज शर्मा ने सुनाई कविता
आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी श्रद्धा जोशी शर्मा केबीसी शो में पहुंचे। इस दौरान बिग बी से कई तरह की बातें हुईं। इस शो में मनोज कुमार शर्मा की मां भी पहुंची। मनोज शर्मा ने शो में अपनी मां के लिए एक कविता भी सुनाई। आईपीएस मनोज की ये कविता सुनकर उनकी मां के साथ वहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू आ गए।

बिग बी ने पूछे मजेदार सवाल
बिग बी ने मनोज शर्मा की पत्नी श्रद्धा जोशी शर्मा से पूछा फिल्म दिखाने ले जाते हैं कि नहीं। इस दौरान श्रद्धा ने कहा, सर टाइम चुरा लेते हैं। अमिताभ बच्चन ने कहा, नहीं-नहीं सच बोल दीजिए कोई ऐसी बात नहीं है। श्रद्धा ने कहा नहीं सर जरूरी है, थोड़ा इंसान बनाना भी तो जरूरी है।

Related Articles

Back to top button