Uttarakhand

पायलट बाबा आश्रम में फिर विवाद, संत के साथ बाउंसरों के मारपीट का वीडियो वायरल

हरिद्वार:  हरिद्वार में कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर स्थित पायलट बाबा आश्रम में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक संत के साथ बाउंसरों के मारपीट करने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर रहे और वरिष्ठ संत महायोगी पायलट बाबा का बीते सात अगस्त महीने में निधन हो गया था। उनके निधन के बाद से ही उनकी अरबों की संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है।

आश्रम में संतों के दो गुटों के बीच भी घमासान चल रहा है। मामला बुधवार की दोपहर का है। जब आश्रम के एक संत स्वामी कर्ण गिरी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। घटना कैमरे में कैद हो गई। स्वामी कर्ण गिरी ने खुद की जान का खतरा बताया है। एसओ चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button