Utter Pradesh

10 से 15 किलोमीटर पहले से रेंग रहे वाहन, महामंडलेश्वर से लेकर न्यायाधीश के वाहन फंसे

प्रयागराज:महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है। संगम से 10 से 15 किलोमीटर पहले से ही वाहन रेंग रहे हैं। पास धारक वाहनों को भी प्रवेश नहीं मिल रहा है। आलम यह है एंबुलेंस और मजिस्ट्रेट से लेकर जजों के वाहन भी जाम में फंस गए हैं। इसको लेकर फाफामऊ, नैनी और इंडियन प्रेस चौराहा सहित कई जगहों पर यात्रियों की पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हुई। फाफामऊ में एक महामंडलेश्वर अपने कई वाहनों के साथ जाम में फंसे थे।

घंटों से वाहन के आगे न बढ़ने पर उनके साथ चल रहे संतों की पुलिस से कहासुनी हो गई। संतों ने पुलिस की बैरिकेडिंग को जबरन हटा दिया। इसी तरह शहर के लाउदर रोड, अमरनाथ झा मार्ग, इंडियन प्रेस चौराहा, बालसन चौराहा, एसआरएन मोड़, अंदावां, झूंसी, नैनी मिर्जापुर रोड और रीवा रोड पर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। आठ से दस घंटे जाम झेलने के बाद श्रद्धालु संगम पहुंच रहे हैं।

लोग पुलिस और प्रशासन की ट्रैफिक व्यवस्था को कोसते नजर आ रहे हैं। नैनी में तकरीबन पांच किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। इसी तरह फाफामऊ, नैनी और अंदावा में भी कई किलोमीटर लंबे जाम में लोग फंसे हैं। बड़े वाहनों की बात तो दूर साइकिल और बाइक सवार भी जाम में फंसकर बेहाल हैं। पुलिस प्रशासन के प्रति लोगों में गहरा आक्रोश रहा। अंदावां में जाम में फंसे गाजीपुर से आए सुरेश चंद्र त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस यदि हर सड़क से बैरिकेडिंड हटा दे तो जाम खुद ब खुद समाप्त हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button