Utter Pradesh

राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश ने रचा इतिहास, पहली बार जीता खिताब

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार को 47वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला गया। इसमें उत्तर प्रदेश की टीम हिमाचल प्रदेश को 19-17 से हराकर पहली बार विजेता बनी। ये चैंपियनशिप हैंडबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के 50वें स्थापना दिवस पर आयोजित की गई। फाइनल मैच स्टेडियम के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में खेला गया।

समारोह में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रहे। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश की विजेता टीम को बधाई दी। कहा कि आपने लगन और मेहनत से जो जीत हासिल की है उसमें प्रदेश को गर्व है। आप सभी खिलाड़ियों ने संघर्ष और अनुशासन के बल पर खुद को साबित किया है। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में के. रविंद्र नायक (आईएएस, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन) मौजूद रहे।

इस मौके पर यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष विधायक ओपी श्रीवास्तव, हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन), हैंडबॉल एसोसिशन इंडिया के कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिशन के संयुक्त सचिव परमेंद्र सिंह, लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना, लखनऊ जिला हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव डॉ. सुमंत पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button