अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने इन चार शब्दों में बयां की ताज की खूबसूरती…

आगरा: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपने परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया। उन्होंने अपनी पत्नी उषा और तीनों बच्चे विवेक, इवान, मीराबेल के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाईं। वेंस अपनी बेटी को गोद में लेकर ताजमहल परिसर में घूमें। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने करीब डेढ़ घंटे तक परिवार के साथ मोहब्बत की इमारत का दीदार किया। इस दौरान उन्होंने विजिटर बुक में लिखा कि ताजमहल वास्तव में अद्भुत है। सच्चे प्यार, मानवीय सरलता और भारत की महान संस्कृति के प्रति श्रद्धांजलि का प्रमाण…धन्यवाद।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ सुबह करीब 10.15 बजे ताजमहल पहुंचे। ताजमहल परिसर में पहुंचते ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के चेहरे पर अलग ही मुस्कान दिखाई दी। मानो वो ताज की खूबसूरती को शब्दों में बयां नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ डायना बेंच पर फोटो खिंचवाए। इस दौरान वेंस का पूरा परिवार भारतीय रंग में रंगा नजर आया। दोनों बेटे एक जैसे पारम्परिक कुर्ता पायजामा पहने हुए दिखाई दिए, वहीं बेटी ने लहंगा, चोली पहनी हुई थी।