कूच विहार ट्रॉफी के लिए शहर आएंगी यूपी और विदर्भ की टीमें, 28 नवंबर से होगा मैच, पढ़ें खेल की खबरें
बीसीसीआई की अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और विदर्भ के बीच होने वाले 28 नवंबर को मुकाबले की मेजबानी ग्रीनपार्क स्टेडियम करेगा। यूपी और विदर्भ की टीमें 26 नवंबर को कानपुर पहुंचेंगी। एलीट ग्रुप सी में शामिल उत्तर प्रदेश अभी तक तीन मुकाबले खेल चुका है। इसमें एक मैच में जीत, एक में हार और एक मैच ड्राॅ रहा है। टीम 11 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
कूच बिहार ट्राॅफी में उत्तर प्रदेश को कुल पांच लीग मैच खेलने हैं। इसमें टीम तीन मैच खेल चुकी है। बरेली में हुए पहले घरेलू मैच में टीम को मध्य प्रदेश के हाथों 297 रनों की शिकस्त का सामना करना पड़ा था। वहीं, बिलासपुर में मेजबान हिमाचल प्रदेश को एक पारी और 230 रनों से हराया था, जबकि उत्तर प्रदेश का तीसरा मैच 20 नवंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ मंगलागिरी में हुआ था, जो ड्राॅ रहा। इस मैच में यूपी ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर अधिक अंक हासिल नाम किए थे। वहीं, चौथा मैच कानपुर ग्रीनपार्क स्टेडियम में 28 नवंबर को और आखिरी मैच छह दिसंबर को उत्तराखंड के खिलाफ काशीपुर में खेला जाएगा। यूपीसीए की मीडिया कमेटी के चेयरमैन डाॅ. संजय कपूर ने बताया कि कूच बिहार ट्राॅफी में यूपी और विदर्भ के बीच होने वाले मुकाबले के लिए ग्रीनपार्क स्टेडियम पूरी तरह से तैयार है।
किक और पंच का प्रयोग कर बचाव की दी जानकारी
सीएसजेएमयू की ओर से मिशन शक्ति के तहत दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सोमवार को कैनाल रोड स्थित श्री चतुर्भुज शिवजी एंग्लो गुजराती भवन में किया गया। इसमें छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य डॉ. वंदना पाठक के निदेशन में अस्त्र टीम के प्रशिक्षक विजय कुमार और सहायक आर्यन, मानसी, आसना, बुशरा, विशी ने बालिकाओं को पंच और किक का सही इस्तेमाल करने की जानकारी दी। कहा कि यदि पीछे से कोई पकड़कर उठने की कोशिश करे, तो दोनों पैरों का इस्तेमाल करके हमला करें। योग और व्यायाम से शरीर को स्वस्थ रखें। इस मौके पर नीतू शाह, अरुणा श्रीवास्तव, श्वेता पाठक, नीलम बाजपेई, नागेंद्र, संजय मिश्रा आदि मौजूद रहे।
कराटे चैंपियनशिप में शहर के 17 खिलाड़ियों ने जीते पदक
दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 19 से 23 नवंबर तक फेडरेशन कप कराटे चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इसमें तीन हजार से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में कानपुर की नामिष, वैभवी व आद्विका ने रजत पदक जीता। तो, युवराज शुक्ला, युवराज सिंह, प्रज्ञान सोनी, दृष्टि सिंह, आयुष सिंह यादव, अर्शिका पोरवाल, सुमित यादव, कृष्णा यादव, विवेक सिंह, आर्यन वर्मा, अक्षत, अभिषेक, आराध्य, ओम ने कांस्य पदक अपने नाम किए। इस चैंपियनशिप में पदक जीतने के साथ ही खिलाड़ियों का चयन 2025 में गोवा में होने वाली अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह जानकारी मुख्य कोच राज प्रताप सिंह ने दी। टीम के साथ कोच के रूप में मोहित सिंह, अनन्या पाल भी शामिल रहीं।
अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता 26 नवंबर से
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय की ओर से अंतरमहाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवंबर से किया जा रहा है। प्रतियोगिता फूलबाग स्थित डीएवी मैदान पर होगी, जिसमें कुल 11 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। प्रतियोगिता का समापन तीन दिसंबर को होगा। उद्घाटन मैच क्राइस्ट चर्च कॉलेज और पीएसआईटी के बीच सुबह 11 बजे से खेला जाएगा।