उन्नाव बलात्कार केस : अखिलेश यादव का बड़ा बयान, जानकर लोग हुए हैरान

उन्नाव बलात्कार पीड़िता की मृत्यु के बाद लखनऊ में इस मुद्दे पर पॉलिटिक्स तेज हो गई है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे में मीडिया को संबोधित किया है.

अपने संबोधन में अखिलेश यादव ने बोला कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में प्रदेश और देश में बेटियों के विरूद्ध जुर्म का ग्राफ बढ़ा है. आज बीजेपी सरकार से बेटियां न्याय की मांग कर रही है, किन्तु सरकार उन्हें न्याय नहीं दे पा रही है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विधानसभा के मेन गेट के सामने शनिवार को धरने पर बैठ गए हैं. अखिलेश पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उन्नाव घटना के विरोध में धरना दे रहे हैं. उल्लेखनीय है कि उन्नाव जिले के बिहार थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी 23 वर्षीय बलात्कार पीड़िता को गुरुवार तड़के पांच लोगों ने जला दिया गया था. आरोपियों में से दो के विरूद्ध पीड़िता ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था. लगभग 90 फीसद तक झुलस चुकी युवती को विमान से लखनऊ से दिल्ली ले जाया गया था  वहां हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जहां शुक्रवार देर रात लगभग 11:30 बजे उसकी मृत्यु हो गई.

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी नेता प्रियंका गांधी यूपी के उन्नाव में मृत पीड़िता के परिवार वालों से मुलाकात करने के लिए लखनऊ से उन्नाव के लिए रवाना हो गई हैं. आपको बात दें कि आग के हवाले की गई उन्नाव बलात्कार पीड़िता की देर रात दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मृत्यु हो गई थी.