Utter Pradesh

बरात में आए पंजाब के युवक समेत दो की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, डीजे पर नाचने के दौरान हुआ विवाद

लालगंज:  द्वारचार के लिए उठी बरात में डांस के दौरान चेन छिनैती की बात को लेकर शराब के नशे में धुत बरातियों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में पंजाब से रिश्तेदार के यहां बरात में शामिल होने आए युवक समेत दो की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई। घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल भी हुआ है। पुलिस ने पूछताछ के लिए बरात पक्ष के 15 लोगों को थाने ले गई है। पुलिस की मौजूदगी में विवाह की रस्म पूरी कराई गई।

लालगंज कोतवाली के चकौड़िया गांव निवासी विदेशी गौतम की बेटी अनीता की शादी लीलापुर के तिना गिरधर सहाय के दुखी गौतम के बेटे मनोज कुमार से तय थी। शनिवार को बरत चकौड़िया आई थी। रात ग्यारह बजे के करीब द्वारचार के लिए बराती नाचते गाते रवाना हुए। इसी बीच नशे में धुत बरातियों में डांस के दौरान विवाद होने लगा।

डांस के दौरान ही बरातियों को एक पक्ष दूसरे पर चेन छिनैती का आरोप लगाने लगा। इसी बात को लेकर बरातियों के दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। घटना में दूल्हे के रिश्तेदार सुल्तानपुर के देलियावां मुसाफिरखान निवासी पवनदीप (220, पंजाब के जालंधर निवासी इंदरप्रीत सिंह (32) और विशाल (25) गंभीर रूप से घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button