इंडो-नेपाल बॉर्डर पार कर रही दो विदेशी युवतियों को पुलिस ने किया अरेस्ट, 5 घंटे की तलाश के बाद लाया गया थाने

इंडो-नेपाल बॉर्डर पार करते समय दो विदेशी युवतियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों की उम्र 35 वर्ष के आसपास हो सकती है. दोनों उज्बेकिस्तान की नागरिक बताई जा रही हैं. अन्धरामठ थाना और एसएसबी के जवानों ने इंडो-नेपाल बॉर्डर पर यह कार्रवाई की है.

इस मामले की डीएसपी फुलपरास ने पुष्टि करते हुए कहा कि बुधवार करीब 12 बजे दो विदेशियों के इलाके में होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस तुरंत हरकत में आई और उनकी तलाश करने लगी. अन्धरामठ थाना और एसएसबी के जवानों ने अन्धरामठ और महादेव मठ के इलाके में नाकाबंदी कर दी. लड़कियां एक स्कार्पियो से थीं.

पुलिस के मुताबिक दोनों लड़कियां नेपाल आईं वहीं से उन्होंने इंडिया में प्रवेश किया. बॉर्डर क्रॉस करने के बाद उन्होंने स्थानीय आदमी से भाड़े पर घूमने के लिए एक स्कॉर्पियो ली. इसी के बाद पुलिस और एसएसबी को भी इसकी सूचना मिल गई. फिर नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया गया.

पुलिस प्रयास कर रही है कि उनकी भाषा को समझाने वाला कोई मिल जाए जिससे उनसे बात करना आसान हो जाए. पुलिस दोनों उज्बेकिस्तान की लड़कियों की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.