ट्विटर ने लांच किया ये नया फीचर, यूजर्स कर सकेंगे हाइड

दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने यूजर्स के लिए हाइड रिप्लाई (Hide Replies) फीचर को लॉन्च कर दिया है. अब यूजर्स सरलता से अपमानजनक  परेशान करने वाले रिप्लाई को हाइड कर सकेंगे.
 कंपनी ने इस फीचर को यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पेश किया है. तो आइए जानते हैं ट्विटर के इस नए फीचर के बारे में
ट्विटर ने नए फीचर को लेकर बोला है कि यूजर्स हाइड किए गए रिप्लाई को ग्रे रंग के आइकन पर क्लिक कर देख सकेंगे, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि यह रिप्लाई एक्टिव नहीं रहेंगे. साथ ही इस फीचर से यूजर्स अपनी पोस्ट पर अच्छी पकड़ बना सकेंगे. वहीं, दूसरी तरफ जिन यूजर्स के रिप्लाई हाइड हुए हैं, वह तब भी पूरी कंवर्सेशन को देख सकते हैं.
ट्विटर ने इससे पहले कुछ चुनिंदा राष्ट्रों में हाइड फीचर को लॉन्च किया था. वहीं, कंपनी ने टेस्टिंग के दौरान पाया था कि यह फीचर यूजर्स के बहुत कार्य आने वाला है. इसके अतिरिक्त यूजर्स इस फीचर को मोबाइल एप से भी प्रयोग कर सकते हैं.
हाइड रिप्लाई फीचर से पहले कंपनी ने ट्विट्स स्केड्यूल करने वाला फीचर पेश किया था. इस फीचर से जुड़ी जानकारी ट्विट डेक पर साझा की गई थी. वहीं, यूजर्स इस फीचर के जरिए अपने ट्विट को स्कड्यूल कर पाएंगे.