International

आज विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगे ट्रंप; जानें क्यों इस पर टिकी हैं सबकी निगाहें

अमेरिका ने नए राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप आज रात में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगे। 10:15 PM पर वे वर्चुअली इस बैठक में जुड़ेंगे।

अपनी आर्थिक नीतियों और “अमेरिका फर्स्ट” रुख के लिए जाने जाने वाले ट्रंप के संबोधन का उत्सुकता से इंतजार किया जा रहा है। खास तौर ट्रंप के शपथ लेने के बाद उनके हालिया बयानों और फैसलों के बाद उनका संबोधन और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया है।

बता दें कि स्विट्जरलैंड के दावोस में 20 से 24 जनवरी तक विश्व आर्थिक मंच के शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया है। वैश्विक चुनौतियों, आर्थिक परिवर्तनों और स्थिरता लक्ष्यों पर विचार-विमर्श करने के लिए यह एक मंच के रूप में कार्य करता है।

अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान ट्रंप की आर्थिक नीतियों ने वैश्विक स्तर पर गहरी छाप छोड़ी है। अपने पहले कार्यकाल में ट्रंप ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए विनियमन, कर कटौती और घरेलू उद्योगों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया था। इसके साथ ही उन्होंने कर कटौती और कॉर्पोरेट कर दरों में कमी करके व्यावसायिक निवेश को प्रोत्साहित किया था। हालांकि, ट्रंप की कई नीतियां विवादों से भी घिरी रही थीं।

Related Articles

Back to top button