इस देश पर काबू पाने के लिए चीन ने की ये तैयारी, हिंदुस्तान से माँगा…

किसी भी इंटरनेशनल प्रतिक्रिया को हवा न मिले, इसके लिए CHINA ने नए मसौदा कानून के कारणों को स्पष्ट करने के लिए हिंदुस्तान और अन्य देशों को पत्र लिखा है।

 

उसने कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखना विशुद्ध रूप से CHINA का अंदरूनी मामला है।बता दें कि हांगकांग अपने को अलग राष्ट्र साबित करने में जुटा हुआ है।

वो CHINA की मनमानी को नहीं मानना चाहता है। ब्रिटिश कॉलोनी में शामिल हांगकांग को 1997 में एक देश, दो प्रणाली के सिद्धांत के अंतर्गत CHINA को सौंप दिया गया था।

CHINA ने हांगकांग के ऊपर नया नवेला राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने के अपने विवादास्पद फैसले को लेकर हिंदुस्ता और अन्य देशों का समर्थन मांगा है।
हांगकांग देश को पूरी तरह से अपने आधीन कर करने के लिए CHINA विवादस्पद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लागू करना चाहता है। उसका कहना है कि इस कानून की बदौलत वो हांगकांग पर पूरी तरह से काबू में कर सकता है।