दांतों को चमकदार बनाने के लिए करे ये काम , फिर देखे कमाल

आप चाहे तो नींबू के छिलकों से दातों को रगड़कर भी अपने दांतों के पीलेपन से निजात पा सकते हैं। अगर आप नींबू के छिलकों से दांतों को रगड़ने में सहज नहीं महसूस करते तो आप नींबू और पानी को मिलाकर उस उस पानी से कुल्ला कर सकते हैं।

इस से दातों का पीलापन तो खत्म होगा ही साथ ही आपको मुंह की दुर्गंध से भी छुटकारा मिल जाएगा। पुराने समय में नीम की दातुन से दातों को साफ किया जाता था आप चाहें तो पीलेपन के लिए भी इस दातुन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऐसे में आप सोचते हैं कि दांतों के पीलेपन को कैसे दूर करें। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं दांतो को चमकदार बनाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में-

दांतों का पीलापन दूर करने के लिए आप अपने कोलगेट के साथ चुटकी भर बेकिंग सोडा मिला लें और फिर ब्रश करें। दांतों का पीलापन धीरे धीरे ख़त्म होता चला जाएगा।

पकी एक खूबसूरत सी मुस्कुराहट सभी का मन मोह लेती है, लेकिन वही अगर आपके दांत पीले हो तो आप की मुस्कुराहट भी फीकी पड़ जाती है। इतना ही नहीं, यह आपके आत्मविश्वास को भी कम करती है।