ट‍िक टॉक बैन को लेकर आगे आए शक्त‍िमान, विडियो शेयर कर कहा:’फालतू लोगों का काम है ये…’

सोशल मीड‍िया के मशहूर प्लेटफॉर्म ट‍िक टॉक को भारत में लोग धीरे-धीरे छोड़ रहे हैं. इस बात से शक्त‍िमान यानी एक्टर मुकेश खन्ना बहुत खुश नजर आ रहे हैं.मुकेश खन्ना ने वीड‍ियो साझा कर ट‍िक टॉक के बहिष्कार पर अपनी खुशी जताई है.

मुकेश ने इंस्टा पर भी अपने शब्दों में लिखा- ‘टिक टॉक टिक टॉक घड़ी में सुनना सुहावना लगता है. लेकिन आज की युवा पीढ़ी का घर मोहल्ले सड़क चौराहे पर चंद पलों की फेम पाने के लिए सुर बेसुर में टिक टॉक करना बेहुदगी का पिटारा लगता है.

कोरोना चायनीज वायरस है ये सब जान चुके हैं. पर टिक टॉक भी उसी बिरादरी का है ये भी जानना जरूरी है.टिक टॉक फालतू लोगों का काम है, और ये उन्हें और भी फालतू बनाता चला जा रहा है.

वीड‍ियो में उन्होंने कहा- दोस्तों और भी काम है जमाने में ट‍िक टॉक बनाने के स‍िवा, कोरोना के इफेक्ट और बुरी खबरों के बीच में, एक खुशखबरी आई है कि एक और चाइनीज वायरस ट‍िक टॉक वायरस, हमसे दूर चला गया है. उसकी रेट‍िंग 4.5 से 1.3 पर आ गई है.’